बराकर(संवाददाता): बराकर के पत्रकार दिनेश पांडेय की माँ सोनामती देवी का निधन 24 फरवरी शुक्रवार की सुबह हो गया। वे 65 वर्ष की थीं एवं विगत कई वर्षों से अस्वस्थ चल रहीं थीं। वे अपने पीछे दोनों पुत्र रामजी पांडेय एवं दिनेश पांडेय सहित भरापूरा परिवार छोड़ गईं हैं। उनका अंतिम संस्कार बराकर नदी तट स्थित मुक्तिधाम में शक्रवार दोपहर किया गया, जिसमें कुल्टी क्षेत्र के विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार, कुल्टी नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मधुर कांत शर्मा, पार्षद राधा सिंह, पूर्व पार्षद पप्पू सिंह,मधुरकांत शर्मा, तृणमूल नेता टुन्नी लोहिया, उद्योगपति ओपी केजरीवाल, व्यवसायी प्रकाश चौधरी, सुशील अग्रवाल सहित स्थानीय पत्रकार शामिल हो कर शोक व्यक्त करते हुए स्व. सोनामती देवी की आत्मशांति की कामना की।