जामुड़िया(संवाददाता): जामुड़िया थाने की पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, डकैती की वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने पांच बदमाशों को पकड़ा,जामुड़िया थाने की पुलिस ने हथियार के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार लोगों के नाम विक्की नुनिया (36),मो आबिद (24), मुहाजिम शेख (23), कौस्तव बोस (27) और शेख इब्राहिम अली हैं इनमें से एक को छोड़कर सभी जामुड़िया के रहने वाले हैं। ज्ञात हुआ है कि नौ बदमाशों के समूह बीती रात जामुड़िया थाने के अंतर्गत अखलपुर शमशान घाट में डकैती के इरादे से एकत्रित हुए थे.जहां बदमाशों के द्वारा लूट की योजना बनाई जा रही थी। इस दौरान जामुड़िया थाना पुलिस को मिली गुप्त सूत्रों से सूचना के बाद छापेमारी कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया बाकी के मौके से फरार हो गये।पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्टल, एक राउंड कारतूस, लोहे की रॉड, भुजली, साइकिल की चेन व रस्सी बरामद की है. पुलिस के द्वारा पूछताछ में बदमाशों ने स्वीकार किया कि वे डकैरी की घटना को अंजाम देने के इरादे से एकसाथ एकत्रित हुए थे।घटना के बाद पुलिस इसमें शामिल बाकी लोगों की तलाश कर रही है। गिरफ्तार लोगों को आज आसनसोल जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा।