नसीरुद्दीन शाह की मुगलों की तरफदारी,बोले इतने खराब थे तो गिरा दीजिए ताजमहल

नसीरुद्दीन शाह अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अब नसीरुद्दीन शाह की अपकमिंग वेबसीरीज ‘ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड’ भी जल्द रिलीज होने वाली है। लेकिन सीरीज की रिलीज से पहले नसीरुद्दीन शाह एक बयान देकर निशाने पर आ गए हैं।

 एक रिपोर्ट के दौरान कहा कि अगर मुगलों ने भारत का सब कुछ खराब किया है तो ताजमहल और लाल किले जैसे स्मारकों को क्यों नहीं तोड़ा गया। इसके साथ ही अभिनेता ने सरकार पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि फिलहाल देश में स्वस्थ बहस के लिए कोई जगह नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, नसीरुद्दीन शाह ने अपने इंटरव्यू में कहा, ‘जहां लोगों को इतिहास का सही ज्ञान नहीं है, वहां नफरत और गलत सूचनाओं का साम्राज्य है।

शायद यही वजह है कि आज देश का एक वर्ग मुगलों के प्रभाव में है। साम्राज्य को दोष देता है और यह मुझे गुस्सा नहीं करता बल्कि मुझे हंसाता है। नसीरुद्दीन शाहर ने साक्षात्कार में आगे कहा, “जो लोग अकबर और बाबर के परदादा तैमूर जैसे जानलेवा आक्रमणकारी के बीच अंतर नहीं बता सकते, वे आज भी दावा करते हैं कि मुगल इस देश को लूटने आए थे।

वे लूटने नहीं बल्कि बनाने आए थे।” यह उनका घर है और उन्होंने यही किया है। आपको बता दें कि ‘ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड’ 3 मार्च को जी5 पर रिलीज होगी। इस सीरीज में अभिनेता नसीरुद्दीन शाह एक मुगल की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह के अलावा राहुल बॉस और अदिति राव हैदरी भी मुख्य भूमिका में हैं।

 

M nama

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?