सिलीगुड़ी, 23 फरवरी। जलपाईगुड़ी जिले में हाथी के हमले में मारे गए माध्यमिक परीक्षार्थी अर्जुन कुमार दास की मौत पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दु:ख प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने परीक्षार्थी के परिवार से जलपाईगुड़ी के डीएम और सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव को मिलने का निर्देश दिया।
उल्लेखनीय है कि राजगंज प्रखंड के मंतादारी ग्राम पंचायत का रहने वाला माध्यमिक का परीक्षार्थी अर्जुन कुमार दास आज सुबह परीक्षा देने के लिए पिता के साथ बाइक से निकला था। लेकिन बीच रास्ते में हाथी के हमले में अर्जुन कुमार दास की मौत हो गई। जिससे अर्जुन कुमार दास के परिवार में मातम छा गया।
इधर, आज दोपहर मिनी शाखा सचिवालय उत्तरकन्या से कोलकाता जाने के लिए निकली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जैसे ही यह खबर मिली उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना प्रकट किया। उत्तरकन्या के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह काफी दुखद खबर है। पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जलपाईगुड़ी के डीएम और सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव को भेजी हूं।
दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज से शुरू हुए माध्यमिक की परीक्षार्थियों को शुभकामना भी दिए।