बराकर: लोहिया विद्यापीठ बराकर की प्राचार्या कुमारी अंजु सिन्हा का निधन 19 जनवरी को टाटा मेडिकल सेंटर कोलकाता हो गया था। लोहिया विद्यापीठ मुरलीनगर (बलतोड़िया) स्थित स्कूल प्रांगण में गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। स्कूल कमेटी के अध्यक्ष डॉ एमडी यादव, उपाध्यक्ष सुभाष सिंह, सचिव मुरली साव, शिक्षक प्रभारी प्रदीप वर्मा सहित स्कूल के सभी शिक्षक, विद्यार्थी एवं पूर्व विद्यार्थियों ने स्व अंजू सिन्हा को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही वक्ताओं ने दिवंगत प्राचार्या की जीवन यात्रा एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। स्कूल कमेटी के उपाध्यक्ष सुभाष सिंह ने कहा कि स्कूल की स्थापना काल से ही उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से स्कूल के कार्यों में सहयोग प्रदान शुरू कर दिया था एवं पूर्ण रूप से उनका प्राचार्या का काम काफी उल्लेखनीय रहा। स्व सिन्हा ने बच्चों की नैतिक शिक्षा पर सदैव बल दिया था और विद्यापीठ कमिटी उनके आदर्शों के अनुरूप ही आगामी दिनों में कार्य करेगी।
