चिरेका में 57वां वार्षिक बागवानी सह पुष्प प्रदर्शनी का महाप्रबंधक ने किया उद्घाटन


बागवानी सह पुष्प प्रदर्शनी के विजेता को मिला पुरस्कार

चित्तरंजन(संवाददाता) :चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के हिल टॉप कऱीब स्थित नर्सरी परिसर में 05 एवं 06 फरवरी को 57वां वार्षिक बागवानी प्रदर्शनी-2023 का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक,चिरेका ने श्रीमती नमिता कश्यप,अध्यक्षा, चिरेका/ महिला कल्याण संगठन की गरिमामई उपस्थिति में 05 फरवरी 2023 की शाम बागवानी सह पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।इस प्रदर्शनी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के साथ-साथ चिरेका के वरीय अधिकारिगण और चिरेका महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं भी उपस्थित थीं।छोटे-छोटे बच्चों के सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। पुष्प व सब्जी बागवानी की प्रदर्शनी में बेहतरीन प्रकार के सजावटी किस्म के फूलों एवं इसके ऊगाने के तकनीक और सजावट प्रदर्शन को खूब सराहा गया। निर्णायक मंडली द्वारा बेहतरीन रखरखाव वाला बगीचा,गमले में पौधे,कटिंग फूल,सब्जियां आदि 33 श्रेणियों में चयनित विजेताओं को माननीय अतिथि के कर कमलों द्वारा प्रशस्ति पत्र और नगद देकर पुरस्कृत किया गया।महाप्रबंधक महोदय ने तमाम पदाधिकारियों के टीम के साथ आयोजित प्रदर्शनी का परिभ्रमण एवं दर्शन किया।श्री कश्यप ने इंजिनयरिंग और बागवानी विभाग की सराहना करते हुए अपने संबोधन में कहा कि यह एक बेहतरीन प्रदर्शनी का आयोजन है।साथ ही पर्यावरण के प्रति जागरूकता,लगाव और सुरक्षा को लेकर रेल नगर वासियों के प्रयासों की भी चर्चा की। 06 फ़रवरी को आम नगर वासियों के परिभ्रमण के साथ पुष्प व सब्जी बागवानी प्रदर्शनी का समापन किया गया।
जानकारी हो क़ि चित्तरंजन निवासियों के मध्य चित्तरंजन और आसपास के हरे और सुंदर वातावरण को बनाए रखने की आदत को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन स्वरुप वार्षिक बागवानी प्रदर्शनी आयोजित की जाती है।ताकि पर्यावरण संरक्षण के मानक का पालन करते हुए वातावरण के सौंदर्य व शुद्धता को बनाये रखा जा सके.।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *