तृणमूल पर भाजपा विधायक के बयान को लेकर गहराया विवाद


 

उत्तर 24 परगना। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर भाजपा विधायक की ओर से दिये गये बयान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। भाजपा विधायक ने शुक्रवार को एक विरोध प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रदर्शनकारियों से कहा कि चुनाव के दौरान जब भी वे आपके पास आए ढोल, झंडा जो भी मिले उनके मुंह पर दे मारे। दरअसल कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मालदा में हुई बैठक में हरिचंद टैगोर और गुरुचंद टैगोर का नाम लेते समय उच्चारण की समस्या हुई थी। मतुआ समुदाय पिछले कुछ दिनों से इसे लेकर गुस्से में है।

मुख्यमंत्री ने बाद में कहा कि यह गलती जुबान फिसलने के कारण हुई। इसके बावजूद विभिन्न इलाकों में विरोध प्रदर्शन जारी है। मतुआ समुदाय के लोगों ने शुक्रवार दोपहर जेस्सोर रोड को जाम कर दिया। बनगांव दक्षिण केंद्र के भाजपा विधायक स्वपन मजूमदार सहित भाजपा के अन्य नेता सड़क अवरोध में शामिल हो गया। इस कारण काफी देर तक चंदपाड़ा बाजार बंद रहा। वहां खड़े विधायक स्वपन मजूमदार ने तृणमूल नेताओं के खिलाफ जमकर बयानबाजी की। मतुआओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब भी वोट मांगने आएं तो ढोल, छड़ी और झंडा जो भी मिले उनके मुंह पर दे मारो।

स्वपन मजूमदार के इस बयान के सामने आते ही विवाद खड़ा हो गया है। गायघाट तृणमूल नेता विप्लव दास ने कहा कि यही भाजपा की संस्कृति है। शैक्षिक योग्यता कम होने पर लोग इस तरह की टिप्पणी करते हैं। भाजपा नेता ऐसा लाइम लाइट में बने रहने के लिए कह रहे हैं। उन्हें भविष्य में यह बहुत अच्छे से समझ आ जाएगा कि मतुआ समुदाय के लोग मुख्यमंत्री और तृणमूल के साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *