
आसनसोल(संवाददाता):ईसीएल मुख्यालय, संक्टोरिया में 26 जनवरी, 2023 को देश का 74वां गणतंत्र दिवस बड़े गर्व और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईसीएल मुख्यालय में कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि निदेशक(वित्त) ईसीएल मो. अंजार आलम द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने एवं राष्ट्रीय गान के साथ की गई, इस मौक़े पर मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। उनके साथ इस अवसर पर ईसीएल की निदेशक(कार्मिक) श्रीमती आहूति स्वाईं, निदेशक(तकनीकी)योजना एवं परियोजना नीलेंदु कुमार सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा, कार्यकारी निदेशक (उत्पादन) /सीआईएल एवं उत्पादन और समन्वय गतिविधियों के ओएसडी ईसीएल श्री नीलाद्री रॉय तथा विभिन्न श्रम संघों के प्रतिनिधिगण, मुख्यालय के सिक्योरिटी एवं अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष व अधिकारीगण और कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
निदेशक (वित्त), ईसीएल ने इस अवसर पर कंपनी के द्वारा इस वित्त वर्ष में की गई उपलब्धियों और नयी पहल की जानकारी दी और कंपनी की भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में, देश में शांति, समृद्धि, देश प्रेम की भावना, निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर रहने के संकल्प का संदेश देते हुए केसरिया, सफेद और हरे रंगों के गुब्बारों को आसमान में छोड़ा गया तथा कार्यक्रम का समापन हुआ।
ईसीएल मुख्यालय की तरह ही ईसीएल के सभी क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस का पावन पर्व अत्यंत धूमधाम के साथ मनाया गया, एवं इस उपलक्ष्य पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
