आसनसोल(संवाददाता) आसनसोल में 74वां गणतंत्र दिवस मनाने के क्रम में श्रीमती अंजू शर्मा, अध्यक्ष पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन/आसनसोल के साथ-साथ इरवो/आसनसोल के अन्य सदस्यों ने मंडल रेलवे अस्पताल/आसनसोल को व्हीलचेयर दान की तथा इनडोर रोगियों के बीच फल वितरित किए और मंडल रेलवे अस्पताल में नवजात शिशुओं को “बेबी किट” प्रदान किया।
इससे पहले, श्रीमती अंजू शर्मा,अध्यक्षइरवो आसनसोल के साथ इरवो आसनसोल के अन्य सदस्यों ने गणतंत्र दिवस मनाने के लिए दोमोहानी रेलवे कॉलोनी के प्रभात तारा स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।