सेफ ड्राइव सेफ लाइफ के तहत नाट्य मंचन के जरिए किया गया जागरूक
दुर्गापुर(संवाददाता):आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के दुर्गापुर ट्राफिक विभाग की ओर से मेन गेट ओवर ब्रिज के समीप जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत पथनाट्य मंचन , रैली का आयोजन कर लोगो को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेट के एसीपी ट्राफिक तौहीद अनवर, ट्राफिक इंस्पेक्टर संजीव तिवारी, सुदीप राय , एसआई संजय प्रकाश ओझा , दुर्गापुर नगर निगम बोर्ड के सदस्य धर्मेंद्र यादव ,राखी तिवारी ,पूर्व पार्षद मानस राय ,पूर्व पार्षद रविंद्र राम, तृणमूल नेता राजू सिंह, लालबाबू प्रसाद सहित कई जाने माने लोग मौजूद थे. तौहीद अनवर ने बताया कि विभाग द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है. यातायात के नियमों के पालन से ही दुर्घटना में कमी आ सकती है. लोगो को अपने लिए नहीं बल्कि अपने परिवार के सुरक्षा के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए. गाड़ी चलाते समय हेलमेट अवश्य ही पहने ,जेबरा क्रॉसिंग के नियमों का पालन करें. बाइक चलाते समय अवश्य हेलमेट पहने. रास्ता पार करते वक्त इधर-उधर देख कर पार करना चाहिए.बाइक चलाते वक्त हेडफोन का व्यवहार ना करें. विभाग की ओर से आने वाले दिनों में इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जारी रहेगा.