आसनसोल(संवाददाता): बाराबनी विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस ने
“दीदी की सुरक्षा कवच” कार्यक्रम के तहत पानुरिया तृणमूल कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। बैठक बाराबनी प्रखंड तृणमूल अध्यक्ष असित सिंह के नेतृत्व में बुलाई गयी थी. जिसमे बाराबनि ब्लॉक के सभी ८ पंचायत प्रधान ,उपप्रधान, पंचयात समिति अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, युवा अध्यक्ष एवं महिला अध्यक्ष,बंगजननि के अध्यक्ष,श्रमिक संगठन के अध्यक्ष एवं पार्टी के सभी नेताओं के साथ “दीदी की रक्षा कवच” कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।असित सिंह ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिये गये जन्म से लेकर मृत्यु तक राज्य सरकार की योजनाओं का घर-घर प्रचार-प्रसार करेंगे तृणमूल कार्यकर्ता । उन्होंने यह भी कहा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सर्ब भारतीय तृणमूल कांग्रेस के सचिव अभिषेक बनर्जी के निर्देशानुसार बराबनी प्रखंड में दो महीने तक यह कार्यक्रम जारी रहेगा.
इस मौके पर बराबनी पंचायत समिति अध्यक्ष माला बाउरी, जिला परिषद प्रधान पूजा मंडी, जामग्राम पंचायत प्रधान केशव राउत, बिस्वजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह आशीष मंडल आदि मौजूद रहे।