कोलकाता । तकनीक का हाथ पकड़ कर तेजी से विकसित होती दुनिया के साथ कदमताल करने के लिए अब तृणमूल कांग्रेस ने भी कदम उठाया है। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी प्रवक्ता देवांग्शु भट्टाचार्य को सोशल मीडिया और आईटी सेल का इंचार्ज बनाया गया है। तृणमूल कांग्रेस की ओर से गुरुवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि फिलहाल देंवांग्शु भट्टाचार्य राज्य प्रमुख होंगे। इसके बाद प्रत्येक जिले में इसी तरह से सोशल मीडिया और आईटी सेल इंचार्ज बनाए जाएंगे। दरअसल 2014 के लोकसभा चुनाव में जब नरेन्द्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री के तौर पर चुने गए थे तब सोशल मीडिया प्रचार प्रसार का एक बड़ा जरिया बना था। उस समय अधिकतर मतदाता युवा आयु के थे जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल सर्वाधिक कर रहे थे। उसके बाद भी हरेएक चुनाव में सोशल मीडिया प्रचार प्रसार और जनादेश सुनिश्चित करने में बड़ी भूमिका निभाता रहा है इसलिए तृणमूल कांग्रेस का यह कदम भविष्य में दूसरे राज्यों में पार्टी के प्रचार और लोकसभा में बेहतर प्रदर्शन को ध्यान में रखकर उठाया गया माना जा रहा है।
