
कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को मेदिनीपुर के कांथी में जनसभा के दौरान अपना पर्सनल नंबर सार्वजनिक किया है। पार्टी की एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई भी आपको धमकी दे रहा है या परेशान करता है तो मेरे पर्सनल नंबर पर फोन करें। मेरा नंबर है 78 87 77 8877 इसके पहले जून महीने में अपने संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर में उन्होंने अपना नंबर इसी तरह से सार्वजनिक किया था और कहा था कि किसी को भी कोई समस्या हो तो मुझे सीधे बता सकता है। इसके बाद कांथी में भी भाजपा के वरिष्ठ विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के घर के पास जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने अपना नंबर सार्वजनिक तौर पर बताया।
इस अभियान को उन्होंने एक डाके अभिषेक मतलब एक बार बुलाने पर अभिषेक आएंगे दिया है। उन्होंने कहा कि सरकारी सुविधाओं से लेकर प्रशासनिक स्तर पर कोई भी शिकायत हो बेहिचक हमें बताएं मैं समाधान करूंगा
