चिरकुंडा(संवाददाता):चिरकुंडा झामुमो चिरकुंडा नगर समिती की बैठक मंगलवार की संध्या नेहरू रोड मे संपन्न हुई बैठक मे संगठन को मजबूती प्रदान करने को लेकर चर्चा की गई।बैठक में कहा गया कि एक्कीस वार्डो मे युवा शक्ति को लेकर पार्टी के दस सदस्यीय कमिटी का गठन किया जाएगा ताकि वार्डो मे जो समस्या है उसका उजागर हो व उसका निदान करने का प्रयास किया जाएगा।झारखंड सरकार की जो भी योजना है यह समिती वार्डों में घर-घर जाकर लोगों को जानकारी देगी ताकि गरीब तबके के लोग योजनाओं से लाभान्वित हो सके।बैठक मे मुख्य रूप से पार्टी के जिला के पुर्व प्रवक्ता सह युवा नेता अरूनव सरकार, जिला संगठन सचिव नाजिर शेख,पार्टी के नगर अध्यक्ष रंजीत बाउरी,उपाध्यक्ष रंजीत रवानी, बाबू खान,विश्वनाथ मुखर्जी,रंजीत साव,हैदर अली,टिंकू अंसारी,अभय दास,राजेन्द्र सिंह,रोमी गुप्ता ,बालो दा ,पप्पु महतो आदि थे।
