रानीगंज(संवाददाता):लायंस क्लब रानीगंज की ओर से 63 वा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया गया ।सभा को संबोधित करते हुए जिलापाल केपी चेटर्जी ने कहा कि रानीगंज लायंस क्लब का इतिहास बताता है कि इस क्लब ने सेवा के क्षेत्र में पूरे देश में अपना स्थान बनाया है ।आज भी इस क्लब की ओर से की जाने वाली समाज सेवा कार्य को लेकर हम इतना कहेंगे कि इस क्लब से बहुत कुछ सीखने को मिलती है। उप जिलापाल नाबारुण गुहा रॉय ने कहा कि सेवा के क्षेत्र में इस क्लब ने मिसाल कायम किया है। एक तरफ स्कूल जिसमें 3000 छात्र हो दूसरी तरफ अस्पताल जिसमें प्रत्येक दिन सेवा के साथ-साथ चिकित्सा की जाती है ।उप जिलापाल डॉ एसके बासु बासु , पी आर घोष, पूर्व जिला पाल अरुण तोदी प्रमुख उपस्थिति थे। कार्यक्रम का अध्यक्षता संदीप केडिया ने किए। इस अवसर पर पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष हर्षवर्धनवर्धन खेतान ने अभिवादन की। प्रतिवेदन सचिव सज्जन टीबरीवाल ने दीये।