चिरकुंडा(संवाददाता):बाल दिवस के उपलक्ष्य में कापासारा चिरकुण्डा स्थित MST classes के द्वारा बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के बच्चों ने गीत, संगीत, भाषण, नृत्य, सुविचार, कविता, इत्यादि में भाग लिया। इस संस्थान के शिक्षक भुवनेश्वर पांडे ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड 19 के पार्षद अभिषेक दास, वार्ड 20 के पार्षद प्रदीप गोराई रंजीत बाउरी ,रंजीत रवानी, बाबू खान इत्यादि गन उपस्थित हुए।