चिरकुंडा(संवाददाता): जन-जागरण अभियान यात्रा के तहत चिरकुंडा नगर परिषद मे व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर आरजेडी द्वारा चिरकुंडा शहिद चौक के समिप महाधरना का आयोजन किया गया।
धरना को संबोधित करते हुए राजद समर्थित नगर अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी सुनिता सिंह ने कहा कि नगर परिषद मे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है यह क्षेत्र को देखने पर ही महसुस हो रहा है। क्षेत्र के तीन चौक चौराहे का सौंदर्यिकरण शहीद चौक ,नेहरू रोड चौक व अम्बेदकर चौक में एक करोड मे तीनो चौक का सौदर्यीकरण किया गया केवल नाम मात्र का वहीं शहीद चौक मे सुंदरीकरण के नाम पर शहीदों के सर से छत तक को छीन लिया गया।जरूरतमंद लाभुकों को सही रूप से प्रधानमंत्री आवास तक नहीं मिला होल्डिंग टैक्स तो बढ़ा दी गई है पर जन सुविधा नदारद है मुख्य सड़क वार्डों में नाला की निकासी नहीं होने से सड़क पर गंदा पानी बहता है।सिंह ने कहा कि मॉडल शौचालय के नाम पर जमकर हुई है लूट मॉडल शौचालय के स्थानों का सही चयन नहीं किया गया और शौचालय का निर्माण कर दिया गया जिससे कि एक शौचालय को अंततः तोड़ना पड़ा।स्टेडियम के नाम पर सरकारी भूमि का सौदा किया गया 10 सालों में विकास कार्यों में केवल करोड़ों का घोटाला हुआ जिसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग भी उन्होंने सरकार से की।मौके पर सुनीता सिंह के अलावे बिट्टू मिश्रा, हरेराम यादव,उपेंद्र यादव, मक्केश्वर यादव,भीम साहब, संतोष यादव,नौशाद खान,मोहन यादव,बादशाह खान,सोनू खान, फरहान साहब आदि थे ।