रानीगंज(संवाददाता): लाउदोहा ब्लॉक के इचापुर गांव के हटिया के पास स्थानीय मैनक स्मृति पुस्तकालय की ओर से सेवा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला।
इस विशेष सेवा शिविर संस्था के अध्यक्ष बलराम हलदर ने कहा कि इस दिन शिविर में (0 से 5 वर्ष) के बच्चों के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड को जोड़ने, डाक घर के नए खाते और डाकघर के माध्यम से बीमा सेवा का प्रावधान के लिए लोग बड़ी संख्या में आये,
उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए आधार कार्ड बहुत जरूरी है स्कूल में दाखिले से लेकर राशन कार्ड तक हर चीज के लिए आधार जरूरी है। सैकडों ऐसे माता-पिता जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, इस शिविर में अपने बच्चों को आधार कार्ड के लिए नामांकित करने आते हैं। साथ ही कई लोगों ने डाकघर में नया खाता, आधार लिंक और बीमा की सेवाएं ली हैं। बलराम बाबू ने कहा कि हर साल वे लोगों के लाभ के लिए ऐसे शिविर आयोजित करते हैं। शिविर में आए कई लोगों ने कहा कि आज के शिविर से बहुतों को लाभ हुआ है। उनके मुताबिक ऐसे कैंप नियमित हों तो बेहतर होगा।