कोलकाता । लायन्स क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322बी 1 की ओर से सामूहिक विवाह पी सी चंद्रा गार्डेंस में समाज के विशिष्ट अतिथियों, लायन बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । सामूहिक विवाह समिति के चेयरमैन पूर्व पार्षद ओम प्रकाश पोद्दार, लायन्स हेस्टिंग्स के अध्यक्ष रामचन्द्र बड़ोपलिया ने सामूहिक विवाह आयोजन के प्रेरक सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, विधायक नयना बंद्योपाध्याय एवम लॉयन बंधुओं के सहयोग की सराहना की । आशीर्वाद समारोह में विधायक नयना बंद्योपाध्याय एवम् लायन्स इंटरनेशनल के पधारे विदेशी प्रतिनिधियों ने नव – दम्पति के सुखी जीवन की शुभकामना दी । लायन ओ पी पोद्दार ने बताया सामूहिक विवाह में आदिवासी, विकलांग युवक – युवतियों को प्राथमिकता दी जाती है । सामूहिक विवाह को परम्परागत रीति – रिवाज से सम्पन्न कराया गया । आशीर्वाद समारोह में प्रत्येक विवाहित जोड़े को उपहार देकर विदाई करते हुए सभी अतिथि एवम् लायन बन्धु भाव – विभोर हो गये । मंजू चमड़िया (डी जी), प्रदीप नैयर, सुभाष मुरारका (पी डी जी), पार्षद महेश शर्मा, रेहाना खातून, पवन पोद्दार, सुरेश पाण्डेय, पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी, शकुन्तला तिवारी, प्रमोद चांडक, रिंकू पोद्दार, बासुदेव खेतान, राजू गुप्ता, ओम प्रकाश तोदी, ओमप्रकाश सराफ, अशोक ओझा, सौरव अग्रवाल, राधे अग्रवाल, राजेश बड़ोपलिया, अनूप चौधरी, नेहा सोंथलिया, बिमल झुनझुनवाला, सर्वेश अग्रवाल, गणेश शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, विनोद पोद्दार, दिलीप गुप्ता एवम लॉयन बन्धु, लक्ष्मण लुंडिया, महेन्द्र अग्रवाल एवम् प्रायोजक लायन्स क्लब ऑफ कलकत्ता ग्रेटर तथा लायन बन्धु आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय रहे ।