दुर्गापुर(संवाददाता):बुधवार को दुर्गापुर शहर में डीएसपी की खाली जमीन पर अवैध रूप से बने मकानों को दुर्गापुर नगर अधिकारियों द्वारा तोड़ने का जोरदार विरोध स्थानीय लोगों ने किया। दुर्गापुर नगर प्रशासन एक नंबर वार्ड विलियम कैरी इलाके में स्थानीय लोगों ने नगर निगम द्वारा मकान तोड़ने आए अधिकारियों का विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया जैसे ही जेबीसी मशीन के द्वारा दुकान तोड़ने के लिए गए स्थानीय महिलाएं मशीन के नीचे सो गई और स्थानीय युवकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया पुलिस तथा डीएसपी अधिकारियों को घेर कर विरोध प्रदर्शन किया गया।विरोध प्रदर्शन के चलते नगर प्रशासन को पीछे हटना पड़ा । नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि दुर्गापुर में डीएसपी की जमीन दखल हो गई है । ऋषि अरबिंदो नगर धोबी घाट, इस्पात पल्ली पावृ हाउस ,मेन गेट भीरंगी चासी पड़ा आदि इलाके में काफी दिनों से लोग डीएसपी की जमीन दखल कर रह रहे हैं इसके अलावा इस्पात नगरी के टाउनशिप इलाके में जमीन दखल कर दुकान बनाकर दुकान के पीछे घर बनाकर रह रहे हैं ।दुकान दिखावा है और लोग पीछे रह रहे हैं इलेक्ट्रिक बिल पानी, रास्ता सब फ्री मैं सुविधा ले रहे हैं रहे मगर नगर प्रशासन के ऑफिसर की गाफियलती के चलते यह जमीन दखल होती जा रही है । इसके साथ और भी आरोप लगाया कि नगर प्रशासन के अधिकारी एवं पुलिस की मिलीभगत से ही अवैध जमीन दिन प्रतिदिन दखल होती जा रही हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई वर्षों से हम लोग यहां रह रहे हैं अचानक नगर निगम द्वारा हमारे घर और दुकान बिना नोटिस का तोड़ने के लिए आए अधिकारियों का हम लोगों ने कड़ा विरोध किया है।