सलनपुर(संवाददाता): सलनपुर प्रखंड के अचरा ग्राम पंचायत क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए आचरा ग्राम पंचायत के हरिसडी गांव के प्रवेश द्वार पर स्थित स्वास्थ्य केंद्र को बेहतर स्तर पर बनाया गया है.
जिसे पश्चिम बर्धमान जिला मुख्य अधिकारी मोहम्मद यूनुस खान ने फीता काटकर इस नबनिमित “आचारा स्वास्थ्य केंद्र” भवन का उदघाटन किया। सभी बीमारियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा प्रणाली आज से शुरू हो गई है। यह आधुनिक स्वास्थ्य केंद्र रूपनारायणपुर से भाया सामडी होते हुए आसनसोल जाने वाले हरिसाडी गांव के प्रवेश द्वार पर है।पहले की तरह गर्भवती माताओं और बच्चों के लिए टीकाकरण सहित सभी लोगों को आंख, कान, नाक, शुगर, ब्लड प्रेशर, कैंसर निदान – और यहां तक कि मानसिक बीमारियों के प्राथमिक उपचार जैसी चीजों के
सभी स्वास्थ्य सेवाएं अब इस पंचायत छेत्र के स्वस्थ केंद्र से प्रदान की जाएंगी। यह स्वास्थ्य केंद्र प्रतिदिन सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:40 बजे तक खुला रहेगा।इस
स्वास्थ्य केंद्र के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सुप्रिया दत्त के अलावा दो अन्य सहयोगी डॉक्टर वाणी चटर्जी और संहिता बोस सेबा प्रदान कर रहे है।
पश्चिम बर्दवान जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद यूनुस खान ने बताया कि पश्चिम बर्दवान जिले के प्रत्येक प्रखंड के सभी पंचायत उप स्वास्थ्य केंद्रों में यह व्यवस्था लागू की जा रही है.उन छोटे स्वास्थ्य केंद्रों को अलग कमरे, स्नानागार और चिकित्सा सुविधाओं से उन्नत किया जा रहा है.
हालांकि, यह पहली बार है जब इसे पश्चिम बर्दवान जिले के सालनपुर ब्लॉक में बनाया गया है।हालांकि, 9 और जगहों पर नए भवन बन चुके हैं और 16 और स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाएंगे।सालानपुर ब्लॉक में 11 पंचायत में बनाये हुये स्वास्थ्य केन्द्रों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सालनपुर प्रखंड के दो उपस्वास्थ्य केन्द्रों को छोड़कर अन्य उपस्वास्थ्य केन्द्रों को तेजी से चालू किया जा रहा है. मेलेकला उपस्वास्थ्य केंद्र का उपयोग किया जा सकता है या नहीं,इस पर उन्होंने शंका व्यक्त की।सामुदायिक स्वास्थ्य सहायक संहिता बोस ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि इस स्वास्थ्य केन्द्र में नियमित जलापूर्ति, शौचालय की सुविधा, माताओं और बच्चों के लिए स्थायी शेड, गोदाम आदि की व्यवस्था की जाएगी, ताकि चिकित्सा सेवाओं के लिए आने वाले लोगों को पर्याप्त सुविधा मिल सके. इस अवसर पर जिला परिषद प्रमुख अरमान, सलनपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, संयुक्त बीडीओ श्रेया नाग, पंचायत समिति स्वास्थ्य अधिकारी उप्पल कर, अछरा प्रमुख कल्पना तांती, उप मुखिया हरेराम तिवारी भी मौजूद रहे.