चिरकुंडा(संवाददाता): चिरकुंडा थाना मोड़ के समीप चिरकुंडा नगर परिषद के पूर्व व प्रथम अध्यक्ष मुरली तुरी के द्वारा मंगलवार को संकल्प सभा का आयोजन किया गया। तुरी ने नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध स्वच्छ व सुंदर चिरकुंडा के नवनिर्माण के लिए संकल्प लेते हुए कहा कि जिस नप कार्यालय का निर्माण उनके द्वारा करवाया गया उस कार्यालय में भ्रष्टाचार पनप रहा है जिसकी कल्पना नहीं किया था। कहा कि वर्तमान अध्यक्ष सेवक के रूप में जीत कर आये और शाषक बनकर जनता का शोषण करने लगे हैं।कहा कि ठीकेदार को एटीएम समझा जा रहा है, इससे स्पष्ट होता है कि भ्र्ष्टाचार कहां-कहां है । यहां तक कि प्रधानमंत्री आवास योजना जो स्वयं लाभुक को बनाना है उसमें भी ठीकेदारी किया जा रहा है । नप में करोड़ों रुपए का घोटाला विकास योजनाओं में किया गया है । संकल्प सभा का संचालन चंदन बिहारी ने किया।मौके पर शांतनु तुरी,मनोज कुमार मालाकार,गोपाल तुरी,विश्वनाथ सिंह, शंकर अग्रवाल,मीनु विभोर, रमेश अग्रवाल, अमरजीत सिंह, रूपा देवी, शांता सिंह आदि थे।