रानीगंज। रविवार को रानीगंज वार्ड नंबर 93 स्थित तिवारीपाड़ा मे रानीगंज शिव शिष्य परिवार के तरफ से शिवचर्चा का आयोजन किया। इस शिवचार्च मे साहेब श्री हरिन्द्रानन्द जी के संयोजक धनबाद से मुख्य रूप से उमा संकर,आनंदागुरु भाई, रंजीत गुरु भाई और रानीगंज शिव शिष्य परिवार के सदस्य अंजलि कर्मकार,ऋतू राउत,ललिता राउत, सरिता राउत,पुनिता देवी,सीमा सिंह और भी तमाम शिव शिष्य उपस्थित थे।
इस मौके पर शिव शिष्य परिवार के सदस्यों ने कहा कि उन्होंने शिव को अपना गुरु मान लिया है और वह चाहते हैं कि सभी भगवान शिव को अपना गुरु माने उन्होंने कहा कि आज इस समय अश्लील गुरु को पाना बेहद मुश्किल है ऐसे में सभी अगर देवाधिदेव महादेव अपना गुरु मान लें तो इससे सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा और जीवन में उस परम शांति की प्राप्ति होगी जिसकी सभी को तलाश है वही शिव शिष्य परिवार की महिला सदस्यों ने कहा की शिव शिष्य परिवार की नींव रखने वाले अब शरीर में नहीं रहे इसलिए अब यह उनका दायित्व है कि उनके इस कार्य को आगे ले जाएं और यही कारण है कि आज यहां पर शिव चर्चा का आयोजन किया जा रहा है ताकि जैसे उन्होंने देवाधिदेव महादेव को अपना गुरु मान लिया है अन्य सभी लोग भी वैसा ही करें।