सालनपुर(संवाददाता):कुछ माह पूर्व डेंडुआ मोड़ के समीप कौशिक मंडल व हरि बरनावल नाम के दो लोगों ने लगातार दो मोबाइल फोन चुराए थे। व्यवसायी चिंतित थे। सालनपुर थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया था। उसके बाद सालनपुर थाना पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस। जांच के बाद सालनपुर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली। आखिरकार 2 नवंबर को चोर पकड़ा गया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम आकाश रॉय (19) है। बाराबनी का निवासी अगरडी बताया जाता है पनौरिया ग्राम पंचायत के अंतर्गत गांव। गिरफ्तार आकाश रॉय को जिला अदालत में ले जाने के बाद, जांच हुई। तदनुसार, पुलिस ने उसे 10 दिनों के लिए हिरासत में लिया उसके बाद, विभिन्न फोन चार्जर सहित 13 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए घटना के संदर्भ में ज्ञात होता है कि आकाश राय सालनपुर थाना क्षेत्र के बंजेमारी में एक रिश्तेदार के घर रह रहा था और उस क्षेत्र में राजमिस्त्री का काम करता था. बताया जाता है कि पकड़ा गया आकाश राय ने कबूल किया है. पुलिस को बताया कि उसने दो मोबाइल फोन की दुकानों से फोन चुराया था और अपने साथियों और अपने गांव के कुछ लोगों को बेच दिया था। चोरी का माल बरामद कर लिया गया।गिरफ्तार आकाश राय को आज पुलिस हिरासत समाप्त होने के बाद आसनसोल जिला न्यायालय ले जाया गया।