कुल्टी(संवाददाता) :कुल्टी थाना की चौरांगी चौकी द्वारा बुधवार को “सेफ़ ड्राईव सेभ लाइफ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दिन बंगाल और झारखंड की सीमा पर डुबुदिहि राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ-साथ चौरांगी चौकी, सबनपुर, चलबलपुर चौराहा के सामने चालकों और आम जनता को माइकिंग के साथ जागरूक किया गया है। वही बताया गया की मोटर बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग, चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग, धीरे-धीरे ड्राइव करें, शराब के नशे में ड्राइव न करें,
वाहन चलाते समय मोबाइल फोन या हेडफोन का प्रयोग न करें।
यातायात संकेतों का पालन करने सहित हैंडबिल वितरित करते हुए
यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गया है।इस दिन सेफ ड्राइव सेव लाइफ कार्यक्रम में चौरंगी चौकी के एसआई रूपम बनर्जी के साथ चौरंगी चौकी के प्रभारी अधिकारी आलोकेश बनर्जी,चौकी के अधिकारी उपस्थित थे।