आसनसोल(संवाददाता): आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर व भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र में नए सिरे से कोयला तस्करी को बढ़ावा दिया जा रहा है उन्होंने कई अवैध कोयला डिपो की तस्वीरों को संलग्न किया है। उन्होंने लिखा है कि राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की सरकार के द्वारा कोयला माफियाओं को आर्थिक मजबूत कर रही है ताकि आगमी पंचायत चुनाव में उनका उपयोग हो सके उन्होंने लिखा है कि अवैध कोयला डिपो पांडेश्वर में पंचायत चुनाव से पहले कोयला माफियाओं को उपहार । उन्होंने इस ट्विटर हैंडल के माध्यम से केंद्रीय कोयला खान संसदीय मंत्री प्रहलाद जोशी, कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद जोशी, ईसीएल के सीएमडी एके पांडा, भाजपा के केंद्रीय राज्य स्तरीय नेताओ , राज्य सरकार के पूर्व गृह विभाग, पुलिस महानिर्देशक सहित पुलिस आयुक्त को भी टैग किया है।
ट्यूटर के माध्यम से शेयर की गई तस्वीर पांडेश्वर के किस जगह की है इसकी जांच ईसीएल और पुलिस के द्वारा ही संभव है।
इस संदर्भ में भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा कि चुनाव में आतंक फैलने में कोयला माफिया और भूमाफिया की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होता है। अवैध कोयला माफियाओं से प्राप्त राशि के द्वारा अवैध हथियार, बम,बारूद खरीदारी होती है। इसका उपयोग चुनाव के पहले आतंक फैलाने में होता है।
उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी के डर से अवैध कोयला के कारोबार को चोरी-छुपे बढ़ावा दिया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों को पहल करना चाहिए ताकि सीबीआई और ईडी को इस संबंध में हस्तक्षेप ना करना पड़े।