रानीगंज(संवाददाता):यूसीमास एजुकेशन संस्था द्वारा आयोजित राज्य स्तर की प्रतियोगिता में रानीगंज के बच्चों द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने के लिए रविवार को संस्थान मैं सफल हुए प्रतियोगियों के साथ रविवार को रानीगंज में रैली निकाली गई। संस्थान की प्रिंसिपल मधुमिता मिश्रा ने कहा कि रानीगंज के 9 वर्षीय सात्विक खेतान एवं 11 वर्षीय चितसा खेतान को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में टॉपर आने के लिए रैली निकाली गई। सफल हुए बच्चों के पिता विकास खेतान एवं मां श्वेता ने बताया कि यूसीमास मानसिक अंकगणित प्रणाली से बच्चों की मस्तिष्क के लिए कार्यक्रमों में अनुकूलित किया जाता है बच्चों के कौशल विकास प्रशिक्षण में बच्चों को महारत हासिल करवाया जाता है खेल खेल में गणित में बच्चों को काफी तेज किया जाता है। बच्चे गणित के सवालों को चुटकियों में हल कर देते हैं एक संपूर्ण बौद्धिक विकास प्रोग्राम है जिसे शोधकर्ताओं ने 5 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए बनाया है बच्चों के मस्तिष्क का संपूर्ण विकास किया जाता है एक इंस्ट्रूमेंट है जिसकी सहायता से ब्रेन के दोनों भागों लेफ्ट ब्रेन और राइट ब्रेन का विकास एक साथ किया जाता है जिससे बच्चे 0 से लेकर 10 करोड़ तक के सभी कैलकुलेशन जोड़ ,घटाव ,गुणा, भाग बिना कैलकुलेटर के कुछ सेकंड में हल कर सकते हैं। रानीगंज शाखा के कुल 34 बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया उनकी वजह से आज सभी बच्चों को रैली में शामिल करके पूरे शहर में रैली के माध्यम से लोगों ने बधाई दी।
