रानीगंज(संवाददाता): रविवार कोऔरबीट ट्यूटोरियल का वार्षिकोत्सव समारोह लायंस हाल में आयोजित किया गया। उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भर्तियां ने किया उन्होंने कहा कि 20 वर्षों के अपार सफलता के सफर में, छात्रों का भविष्य गढने में सक्षम रानीगंज का शिक्षा संस्थान के विख्यात लल्लन प्रसाद सिंह ने बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने का कीर्तिमान स्थापित किया है। इस अवसर पर विधार्थियों ने नृत्य संगीत की प्रस्तुति की। विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए अधिवक्ता लल्लन प्रसाद सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षिक संस्थान के सभी शिक्षक हमेशा प्रयासरत रहते हैं । बेहतर शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ विद्यार्थियों की प्रतिभा का भी निखारने का कार्य हम लोग करते हैं। यही वजह है कि इस कोचिंग सेंटर के विधार्थी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
