रानीगंज(संवाददाता): ईसीएल के माईन्स रेस्क्यू स्टेशन में आयोजित वार्षिक रेस्क्यू प्रतियोगता की सात कैटगरी में से कुनुस्तोड़िया क्षेत्र को तीन कैटगरी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुए। उल्लेखनीय है कि फ़र्स्ट एड, मार्च पास्ट और फ्रेश एयर बेस कैटगरी में क्षेत्र को ये पुरस्कार हासिल हुए। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अंबिका प्रसाद पंडा, निदेशक (तकनीकी) जे. पी. गुप्ता व निदेशक (वित्त) मो. अंजर आलम के करकमलों से कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा व उनकी रेस्क्यू टीम ने उक्त पुरस्कार प्राप्त किये। ग़ौरतलब है कि अभिषेक कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र की रेस्क्यू टीम में सूरज कुमार, सुखदेव यादव, राजेश कुमार, कलीम अंसारी, विमल हाड़ी, विपुल सिंह व सैयद अशफ़ाक अली शामिल थे। ग़ौरतलब है कि क्षेत्रीय महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा ने इन पुरस्कारों को क्षेत्र के कर्मियों को समर्पित करते हुए कहा कि इन पुरस्कारों की प्राप्ति से क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। और यह हमारी रेस्क्यू टीम से जुड़े सभी सदस्यों के समन्वित प्रयास का प्रतिफल है। श्री सिन्हा ने इसके लिए ईसीएल उच्च प्रबंधन व खान सुरक्षा महानिदेशालय प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया।
