रानीगंज। रानीगंज के रानीसयार राजा कांटा इलाके में डेंगू को लेकर आसनसोल नगर निगम की तरफ से शुक्रवार को एक जागरूकता अभियान चलाया गया इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चिकित्सक डॉक्टर दीपक गांगुली 37 नंबर वार्ड के पार्षद रुपेश यादव आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी दिव्येंदु भगत उपस्थित थे यहां दो लोग डेंगू से पीड़ित हैं अभियान के दौरान आसनसोल नगर निगम के पदाधिकारियों ने लोगों को डेंगू से बचने के उपायों की जानकारी दी उन्होंने बताया कि पानी जमने ना दें कीटनाशकों का छिड़काव करें साथ ही साफ-सफाई बरतने की सलाह दी गई।इसके अलावा तकरीबन 90 लोगों के खून के नमूने लिए गए जो की जांच के लिए भेजे जाएंगे।
