आसनसोल(संवाददाता): राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त वरिष्ठ शिक्षक एवं इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर एके शर्मा को सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी की ओर से आयोजित सोनार बांग्ला शारद सम्मान प्रतियोगिता 2022 में बतौर जज अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अशोक कुमार शर्मा को मीडिया पर्सनैलिटी एवं प्रेस क्लब के सेक्रेटरी जनरल संजय सिन्हा ने गुरुवार को उत्तरीय,प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष प्रेस क्लब की ओर से शारद सम्मान का आयोजन किया जाता है और बेहतर पूजा पंडालों को उनके प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कृत किया जाता है।इस बार भी बेहतर दुर्गा पूजा पंडालों को सम्मानित किया गया,जिसमें ए के शर्मा जज के तौर पर जुड़े रहे। ए के शर्मा ने कहा कि शिक्षा की बेहतरी और बेहतर सामाजिक कार्यों में हमेशा मेरा योगदान रहा है। संजय सिन्हा ने सम्मान देने के बाद कई आवश्यक मुद्दों पर उनसे मंत्रणा की और सामाजिक कार्यों के प्रति रुचि दिखाने हेतु उनका आभार व्यक्त किया।गौरतलब है कि ए के शर्मा एक लंबे अरसे से अध्यापन में लगे हुए हैं।उनकी निष्ठा को देखते हुए पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने उन्हें सम्मानित किया था।श्री शर्मा स्वर्गीय कलाम को ही अपना आदर्श मानते हैं।उन्होंने प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी और पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
