दक्षिण दिनाजपुर : एक दोपहिया वाहन ने एक फ्रेशर की हत्या कर दी. यह दुखद घटना शनिवार की रात करीब 11 बजे दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुशमंडी थाना अंतर्गत कन्हरपारा स्टेट हाईवे पर घटी. ज्ञात हुआ है कि कुशमंडी से अपने दोस्त के घर बुलाये जाने के बाद बाइक से घर जा रहे युवक की दुर्घटना में मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत युवक का नाम बहरुल सरकार (22) है. घर दक्षिण दिनाजपुर जिले के तपन थाना क्षेत्र के मिनापारा इलाके में है. मरा हुआयुवक के परिवार के सूत्रों के अनुसार मृतक युवक देर रात मोहिपाल क्षेत्र में एक दोस्त के घर बुलाकर घर लौट रहा था. घर वापस जाते समय तेज बारिश हुई। जिससे स्वाभाविक रूप से चलती बाइक बारिश में भीग गई, वह भ्रमित हो गया फिर बाइक नियंत्रण खो बैठी और कान्हरपारा क्षेत्र में पहुंचते ही सड़क पर जा गिरी. उसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना को देखा व जान लिया और युवक को छुड़ाकर बंशीहारी थाने के राशिदपुर ग्रामीण अस्पताल ले आए जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उसे मृत अवस्था में लाकर खड़ा कर दिया.उन्होंने घोषणा की कि रात में परिवार को खबर चली। उसके बाद परिजनों ने अस्पताल में शव की शिनाख्त की। फिर रविवार को शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दक्षिण दिनाजपुर जिले की राजधानी बालूरघाट अस्पताल भेज दिया गया.बंशीहारी थाने की पुलिस ने बाइक बरामद कर थाने ले आई, पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. हादसे से इलाके में खासा उत्साह पैदा करने के अलावा मृतक युवक के परिजन व उसके क्षेत्र में भी मातम छाया है.