चिरकुंडा(संवाददाता): चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय के सभागार में बीडीओ सह चिनप के कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कर्मकार की अध्यक्षता में शनिवार को नगरपालिका आम निर्वाचन 2023 के निमित्त वार्डवार विखण्डीकरण कर मतदाता सूची के तैयारी को लेकर बीएलओ के साथ प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कर्मकार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदाता सूची विधानसभा के मतदान केन्द्रवार तैयार
की जाती है जबकि नगरपालिका निर्वाचन हेतु मतदाता सूची प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रवार तैयार की जानी है।इसके निमित्त आधार पत्रक त्रूटिरहित तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।कहा कि प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रवार मतदाता सूची का विखंडीकरण कार्य 17 अक्टूबर 2022 तक कर आधार पत्रक तैयार करना है।
वहीं मास्टर ट्रेनर प्रमोद कुमार झा ने कहा कि मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 19 अक्टूबर को किया जाना है।कहा कि विधानभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में जिन मतदाताओं का नाम अंकित है सिर्फ उनका ही नाम नगरपालिका के निर्वाचन हेतु वार्डवार एवं मतदान केन्द्रवार मतदाता सूची के प्रारूप में शामिल किया जाएगा।कहा कि मतदाता सूची विखंडीकरण हेतु 5 जनवरी 2022 को विधानसभा की मतदाता सूची को आधार मानकर आधार पत्रक तैयार किया जाना है।
मौके पर मास्टर ट्रेनर राजीव रंजन मिश्रा,कन्हैया सिंह,सौगत आचार्या,समीर दास,शशिकांत प्रसाद,गोपाल चंद्र गोराई,सागर दरिप्पा,संजय मण्डल,विनोद यादव,पवन कर्ण,नारायण चंद्र मांझी,शैलेन्द्र रजक,सिन्धु देवी,रूबी शर्मा,चंदन मिश्रा,प्रमोद झा,जसविंदर कौर आदि बीएलओ,बीएलओ पर्यवेक्षक,प्रतिनियुक्त शिक्षक आदि मौजुद थे ।