कोलकाता, बहुचर्चित एवम विशिष्ट संस्था सोसायटी बेनिफिट सर्किल ने बंगाल के कोलकाता शहर स्थित मोहम्मद अली पार्क में आयोजित दुर्गा पूजा के प्रांगण में ५ दिवसीय , निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। यह शिविर महाशष्टि १ अक्टूबर से दशहरा ५ अक्टूबर तक लगातार चलता रहा एवम प्रतिदिन हजारों दर्शनार्थी इस सेवा शिविर से प्राथमिक चिकित्सा प्राप्त किए।दुर्गा पूजा बंगाल में बड़े धूम धाम के साथ मनाया जाता है जो पुरे विश्व में विख्यात है। मोहम्मद अली पार्क में गत ५४ वर्षों से यूथ एसोसिएशन वृहत रूप से पूजा का आयोजन करते आई है। इसी आयोजन में सोसाइटी बेनिफिट सर्किल लगातार चिकित्सा शिविर के साथ सेवा कार्य करते आई है। ज्ञात रहे कि संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल के नेतृत्व में संस्था सेवा कार्यों में काफी गतिशील रही है। शिविर की सफलता में संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल के साथ सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान, कोषाध्यक्ष सुभाष गोएनका, बिनोद अग्रवाल, विनय सोनथलिया, सुशील जोषी, दीपक बागला, ताड़क नाथ गुप्ता, अरुण झुनझुनवाला, बिमल मुरारका आदि सदस्यों का पूर्ण योगदान रहा। साथ ही यूथ एसोसिएशन के प्रमोद चांडक, प्रभात तिवारी, अशोक ओझा, सुरेंद्र शर्मा, गणेश शर्मा आदि ने संपूर्ण सहयोग दिया। ५ अक्टूबर को दशहरे के अवसर पर सत्य एवम प्रेम की विजय के उद्घोष के साथ शिविर का समापन हुआ। सभी जानकारी संस्था के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान (चीकू ) ने दी।