कोलकाता । शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी का मेडिकल जांच कराने के लिए सीबीआई की टीम ली गई है। मंगलवार शाम के समय उन्हें जोका ईएसआई ले जाया गया।
अस्पताल ने कहा कि पार्थ पहले की तरह ही है। उन्हें बुधवार को एक बार फिर कोर्ट में पेश किया जाना है।
इसके पहले सीबीआई पिछले रविवार को पार्थ को अस्पताल नहीं ले गई थी। इसके बजाय डॉक्टर को निजाम पैलेस बुलाया गया था। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा कारणों से यह व्यवस्था की गई है। सूत्रों के मुताबिक एक डॉक्टर मंगलवार को पार्थ को देखने के लिए सुबह निजाम पैलेस आया था। शायद उन्होंने ही पार्थ को कुछ मेडिकल टेस्ट कराने की सलाह दी थी। सूत्रों के मुताबिक, इसी वजह से पार्थ को जोका ईएसआई अस्पताल लाया गया।
एसएससी भ्रष्टाचार मामले में आरोपित राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ को पिछले शुक्रवार को सीबीआई ने हिरासत में लिया था। अदालत ने पार्थ को हिरासत में लेने की अनुमति देते हुए कहा कि चूंकि पार्थ को कई तरह की शारीरिक बीमारियां हैं, इसलिए हिरासत के दौरान हर 48 घंटे में उसके स्वास्थ्य की जांच की जानी चाहिए। दरअसल उनके वकील ने कोर्ट में जमानत की मांग करते हुए बार-बार पार्थ की शारीरिक बीमारी के बारे में भी बताया था।
