रानीगंज(संवाददाता):मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा द्वारा 16 दिवसीय पितृपक्ष सेवा का कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को बांकुड़ा जिला में स्थित मेझिया से 11 किलोमीटर दूर स्थित बोलडांगा गांव में शनिवार को मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों द्वारा लगभग 100 बच्चों को कपड़े एवं फुड पैकेट प्रदान किया गया । शाखा अध्यक्ष श्याम जालान ने कहा कि यह सेवा कार्य 25 सितंबर तक जारी रहेगा और इसी तरह के जरूरतमंद लोगों के बीच में जाकर मंच द्वारा यह सेवा दी जाएगी इस कार्य में मंच के मुख्य सलाहकार राजेश जिंदल, अध्यापक वासुदेव गोस्वामी , सत्यनारायण अग्रवाल ,नीरज अग्रवाल ,आयुष झुनझुनवाला, योगेश खंडेलवाल एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।