बराकर 14 सितंबर ।बराकर कल्यानेश्वरी रोड स्थित श्री अग्रसेन भवन मे आरजेडी की बैठक सम्पन्न हुई ।इस दौरान पश्चिम वर्दवान जिला के नई कमिटि का गठन किया गया ।बैठक मे आरजेडी के पश्चिम बंगाल सेकेट्री जनरल नूर अहमद ,उपाध्यक्ष लखी दे सरकार तथा महासचिव सच्चिदानंद मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे ।इस दौरान बराकर के आरजेडी सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम पश्चिम बंगाल के सैकेट्री जनरल नूर अहमद को फूलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया ।इसके पश्चात अन्य अतिथियों को भी भेट स्वरूप फूलो का गुलदस्ता प्रदान किया गया ।इस अवसर पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए आरजेडी के पश्चात बंगाल के सैकेट्री जेनरल ने कहा कि आरजेडी का पूरे बंगाल मे जिला कमेटी का गठन किया जा रहा है ।जिसको लेकर बंगाल के 6 जिलों का दौरा किया जा चुका है ।आरजेडी की महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस 11 अक्टूबर को दिल्ली होगा ।जिससे कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जायँगे ।इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी का गठन करना है ।उन्होंने कहा कि आरजेडी मे काफी संख्या मे युवा जुड़ रहे है ।बैठक की अध्यक्षता रामप्रीत यादव ने किया । बैठक के दौरान सर्वसम्मति से जिला कमेटी में कुल्टी क्षेत्र से महासचिव रामप्रीत यादव ,उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव ,तथा सचिव पद के लिए कुंदन सिन्हा को चुना गया ।बैठक का संचालन करते हुए डॉ एमडी यादव ने कहा कि आरजेडी मे युवाओं का स्तर काफी तीब्र गति से बढ़ रहा है ।उन्होंने कहा कि आरजेडी के सभी पुराने सदस्यों पदाधिकारियों को साथ लेकर काम करना उनका प्रथम लक्ष्य है ।इस अवसर पर आस पास के कई युवा बैठक मे शामिल थे ।