जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में चल रहे राजभाषा (हिंदी) माह के तहत क्षेत्रीय महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में क्षेत्र के सभी इकाई कार्यालयों में
अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच राजभाषा (हिन्दी) को प्रोत्साहित करने को लेकर कई तरह हिंदी संबंधी विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन सितंबर माह में किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार क्षेत्र की कुनुस्तोड़िया कोलियरी में कर्मियों के बीच हिन्दी के शब्दानुवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुनुस्तोड़िया कोलियरी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उत्साह से भाग लिया। ग़ौरतलब है कि कुनुस्तोड़िया कोलियरी के कार्मिक अधिकारी संचारी माइती और हर्षणा लाल की देखरेख में यह प्रतियोगिता सफलतापूवर्क आयोजित हुई। उल्लेखनीय है कि पूरे सितंबर माह के दौरान कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में राजभाषा संबंधी विविध गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।क्षेत्रीय महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व चल रहे राजभाषा (हिंदी) माह के तहत कार्यक्रम आज कुनुस्तोड़िया कोलियरी में हुआ यह आयोजन इसी क्रम में सफलतापूवर्क संपन्न हुआ।