रानीगंज। जॉइंट एंट्रेंस की परीक्षा में पूरे भारतवर्ष में 172 वा रैंक लाकर रानीगंज का रहने वाले छात्र निलय अग्रवाल ने पूरे शहरवासियों को गौरवान्वित किया है। सुरक्षा संस्था की तरफ से सज्जन बाजोरिया, दीपक गुप्ता एवं अध्यक्ष दलजीत सिंह ने प्रमाण पत्र एवं उत्तरी पहना कर उसे सम्मानित किया। समाजसेवी सजन बाजोरिया ने कहा कि कठिन परीक्षा में पूरे भारतवर्ष में इतना अच्छा रैंक लाकर केवल रानीगंज ही नहीं पूरे पश्चिम बंगाल के लोगों को गौरवान्वित किया है राजस्थानी समाज की छात्र ने राजस्थानी समाज को भी गौरवान्वित किया है। सफल छात्र को नीलय ने बताया कि उनके सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत एवं माता पिता एवं गुरु का आशीर्वाद है। 10 घंटे प्रतिदिन कड़ी मशक्कत पढ़ाई में समय देते थे कभी-कभी आत्मविश्वास कमजोर हो जाने से उसके माता-पिता उन्हें साहस देते थे। बताया कि अब वे आईआईटी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करेंगे। उनके पिता सरवन अग्रवाल ने कहा कि बचपन से ही उसका पुत्र पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहा है भविष्य में कुछ बनने की ख्वाहिश उसके पुत्र में बचपन से थी । ईश्वर ने उसके पुत्र की मेहनत को सफलता बक्शीश की है। उन्होंने कहा कि बचपन से ही उसका पुत्र पढ़ने में काफी अच्छा रहा है कक्षा तीसरी तक रानीगंज के डीएवी पब्लिक स्कूल उसके पश्चात दुर्गापुर डीएवी स्कूल मैं कक्षा दसवीं तक शिक्षा ग्रहण की उसके पश्चात एएलएलईएन इंजीनियरिंग कोचिंग संस्थान राजस्थान के कोटा से 2 वर्ष तक पढ़ाई की है। छात्र की मां पलक अग्रवाल ने खुशी से अपने पुत्र को गले लगाते हुए कहा कि आज उसके पुत्र ने उसका सपना पूरा कर दिया है। इस अवसर पर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने नीलय अग्रवाल को बधाई संदेश दिया है।