पुलिस दिवस के अवसर पर ट्रैफिक जागरुकता सेमिनार का आयोजन

 

रानीगंज(संवाददाता):पुलिस दिवस के अवसर पर रानीगंज ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ज्ञान भारती स्कूल मैं ट्रैफिक जागरूकता सेमिनार का आयोजन में रानीगंज ट्रैफिक ओसी चित्तौस मंडल ने विद्यार्थियों से कहा कि पुलिस व आम जनता में बेहतर समन्वय हो और दोनों के बीच सेतु तैयार करने पर हम लोग प्रयासरत रहते हैं उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें ट्रैफिक नियम कानून का अवश्य पालन करें ट्रैफिक सिग्नल एवं 18 वर्ष की उम्र के पश्चात लाइसेंस लेने के बाद ही वाहन का इस्तेमाल करें उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने। इस अवसर पर ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर स्कूल के मैदान में पौधारोपण भी किया। स्कूल के प्रिंसिपल अमित साव ने कहा कि 24 घंटे पुलिस अधिकारी जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं अपराधिक मामले पर पूरी तरह अंकुश लगाने के साथ-साथ शहर की ट्रैफिक व्यवस्था एवं लोगों की समस्याएं का भी निदान करने मैं अभूतपूर्व भूमिका निभा रहे हैं इतना ही नहीं सामाजिक कार्यक्रमों में भी विशेष योगदान इनका रहता है प्रत्येक स्कूल के विद्यार्थियों और ट्रैफिक नियम पालन करने का संदेश विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा देते रहते हैं उन्होंने विद्यार्थियों से निवेदन किया कि पुलिस दिवस के अवसर पर संकल्प ले की ट्रैफिक नियम कानून आवश्यक पालन किया जाए ताकि ट्रैफिक की दुर्घटनाएं पूरी तरह से अंकुश लग सके एवं सभी लोग सुरक्षित रहें। स्कूल मैनेजिंग कमिटी के पदाधिकारी सरदार दलजीत सिंह बाधवा ने कहा कि रानीगंज ट्रैफिक पुलिस ओसी के नेतृत्व में अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है ट्रैफिक संबंधित समस्याओं का समाधान काफी हद तक समाप्त हुआ है रानीगंज की जनता ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करती है उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के वक्त भी अपनी जान की परवाह किए बगैर हमेशा जनता की सेवा में तत्पर रहे हैं पुलिसकर्मी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?