अंडाल(संवाददाता):अंडाल ब्लॉक के नार्थ बाजार स्थित उत्सव मेर्रिज हॉल में संजीवन ग्रुप अंडाल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस रक्तदान शिविर में कुल 30 लोगो ने अपना रक्त दान किया, जिसमें आससनोल जिला हॉस्पिटल के टीम ने अपना सहयोग दिया।इस कार्यक्रम में अंडाल डायमोंड हॉस्पिटल के डॉ टी.के राय और डॉ अर्पण राय चौधरी ने फीता काटकर शिविर का उद्धघाटन किया।इस दौरान संजीवन ग्रुप के सदस्य संजीव घोष ने कहा कि हमलोग वर्ष 202 से यह रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहे हैं। यह हमलोगों का दूसरा शाल है।हमलोग यह रक्तदान शिविर को एक उत्सव की तरह मानते है और हमलोग रक्तदान को ही जीवन दान मानते है।रक्तदान के माध्यम से हमलोग अगर किसी व्यक्ति की जान बचा पाते है तो हमे बहुत खुसी होगी।उन्होंने कहा कि आपलोग जानते हैं कि देश मे कुछ भी अच्छा काम होता है तो उसके लिए प्रचार किया जाता है। जिससे लोग उसकी ओर आकर्षित हो में राज्य सरकार और केंद्रीय सरकार से गुजारिश करना चाहूंगा की रक्तदान के लिये भी ऐसी ही कुछ प्रचार का सुविधा होनी चाहिए जिससे लोग बिना संकोच के अपना रक्तदान करे ताकि हमारे देश में एक भी लोग रक्त के अभाव से अपनी जान न गवाये।इस दौरान अंडाल बी.डी.ओ सुदीप्ता विश्वास,संजीवन ग्रुप के सदस्य रंजीत सरकार ,अपूर्व मंडल,सुभ्राता सिद्धान्त तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।शिविर में रक्तदाताओं को डाॅ टीके राय ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।