पहाड़ गोका मोहनपुर अवैतनिक प्राथमिक विद्यालय के पुनर्निर्मित भवन का लोकार्पण किया

 

चितरंजन(संवाददाता):सलानपुर प्रखंड समडी ग्राम पंचायत अंतर्गत पहाड़ गोरा मोहनपुर के अवैतनिक प्राथमिक विद्यालय के पुनर्निर्माण का गुरुवार को पहाड़गोड़ा नई बस्ती में उद्घाटन किया गया. मेयर व बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय एवं सालनपुर कोलियरी के महाप्रबंधक वाई.पी.के सिंह ने संयुक रूपसे विद्यालय भबन का उद्घाटन किया.
जानकारी अनुसार पहाड़ गोका मोहनपुर अबैतनिक प्राइमरी स्कूल पहाड़ गोका गाँव में 1971 से चल रहा था लेकिन एसीएल द्वारा 2010 में पहाड़गरा गांव को ओसीपी वाले कोयला खनन के लिए ईसीएल ने अपने कब्जे में ले लिया था, इसलिए स्कूल के प्रधानाध्यापक समेत सभी ग्रामीणों को नोटिस भेजा गया था। ग्रामीणों ने उठकर जाने से भी स्कूल और एक शिव मंदिर गांव में ही रह गया।हालांकि, प्रधानाध्यापक निखिल माजी ने स्कूल को स्थानांतरित करने के लिए स्कूल एसआई और ईसीएल प्रबंधन को लिखित रूप से आवेदन किया और उस आवेदन में, ईसीएल ने पुराने स्कूल को ध्वस्त करने और एक नया स्कूल भवन बनाने के लिए कहा और पहाड़गरा नए वस्ति में स्कूल का निर्माण किया गया था।
जिसका उदघाटन मेयरने फीता काटकर की।
इस दिन मेयर और विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि यह स्कूल पुराने स्कूल को तोड़कर बनाया गया है, लेकिन मैं इस स्कूल को इतने खूबसूरत तरीके से फिर से बनाने के लिए ईसीएल को धन्यवाद देता हूं.
इस संदर्भ में ईसीएल क्षेत्र के महाप्रबंधक वाईआरके सिंह ने कहा कि कोयला खदान के विस्तार के कारण पहाड़गोड़ा मोहनपुर नि:शुल्क प्राथमिक विद्यालय का स्थानान्तरण कर दिया गया है. आज इसका उद्घाटन किया गया.आने वाले दिनों में विद्यालय के लिए और भी विकास कार्य किये जायेंगे.
इस दिन के उद्घाटन समारोह में विधायकों और महाप्रबंधकों के अलावा ईसीएल मोहनपुर कोयला खनन एजेंट एससी मंडल, एमएम मंडल, सालनपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी घासी, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, सालनपुर संयुक्त अधिकारी श्रेया नाग,जिलापरिषद के अध्यक्ष महमद अरमान, चित्तरंजन सर्केल स्कूल एसआई पापिया मुखर्जी, समडी ग्राम पंचायत प्रधान जनार्दन मण्डल,तापस उकील ,स्वपन मण्डल, गौरांग तेवारी समेत कई लोग मजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?