आसनसोल(संवाददाता): आसनसोल के वरिष्ठ पत्रकार इंद्रजीत भट्टाचार्य की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह इंद्रजीत भट्टाचार्य अपने घर से अपने किसी मित्र के साथ बाइक पर सवार होकर काली पहाड़ी की तरफ जा रहे थे इसी क्रम किसी वाहन की चपेट में आने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से उन्हें तत्काल आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया। जहां जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वरिष्ठ पत्रकार के अकाल मृत्यु से शिल्पांचल के पत्रकारों के बीच शोक का माहौल है