रानीगंज(संवाददाता):आईसीएसई बोर्ड कक्षा दसवीं में रानीगंज के श्रेयांश तोदी को 96 प्रतिशत अंक लाने के लिए सम्मानित किया गया। समाज सेवी पुरुषोत्तम लोसलका के द्वारा प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर छात्र का सम्मान किया गया। श्री लोसलका ने कहा कि विभिन्न परीक्षाओं में बेहतर अंक लाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान जरूरी है उनका हौसला बढ़ाने के लिए विद्यार्थियों की पीठ थपथपाना उनका हौसला अफजाई करना से विद्यार्थियों को आने वाले समय में बल मिलता है वह प्रोत्साहित होते हैं इसलिए मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों को वे दिल से सम्मान करते हैं। श्रेयांश के पिता मोनू तोदी एवं मां श्वेता तोदी ने कहा कि बचपन से ही उसका पुत्र पढ़ाई के प्रति काफी तेज है विभिन्न खेलकूद मैं भी उसकी काफी रूचि है वर्तमान समय में वह आसनसोल सेंट विंसन का छात्र है। छात्र ने बताया कि वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहता है एवं अभी से तैयारी शुरू कर दी है। मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी आयुष झुनझुनवाला ने कहा कि संस्था की तरफ से कई तरह की सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है विद्यार्थियों का सम्मान हम लोग निरंतर करते रहते हैं। इस अवसर पर सुरक्षा के अध्यक्ष दलजीत सिंह भी उपस्थित थे।