कोलकाता । भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने मंगलवार को भी चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल को मिलने वाला केंद्रीय फंड राज्य भाजपा के कहने पर बंद किया गया है। मंगलवार सुबह न्यू टाउन के इको पार्क में मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे दिलीप घोष से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बंगाल भाजपा के कहने पर ही पश्चिम बंगाल सरकार को विभिन्न परियोजनाओं के मद में मिलने वाली राशि बंद की गई है। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं पर होने वाले खर्च का हिसाब पश्चिम बंगाल सरकार नहीं देगी उसकी वित्तीय फंडिंग बंद कर दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जो रुपये भेजती है वह पश्चिम बंगाल सरकार की सत्ता में शामिल नेताओं के घर से मिल रहे हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सीधे तौर पर ऑफर देते हुए दिलीप घोष ने कहा कि आप को केंद्र से पैसा चाहिए तो केंद्र से मिलने वाली राशि का हिसाब दीजिए पैसा लीजिए।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आरोप लगाती रही हैं कि पश्चिम बंगाल में 100 दिनों के रोजगार योजना की राशि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल को नहीं दे रही है। इसे लेकर पहले भी दिलीप घोष दावा करते रहे हैं कि मनरेगा के लिए केंद्र से मिले फंड का हिसाब पश्चिम बंगाल सरकार नीति आयोग को नहीं देती। इसलिए फंडिंग रोकी गई हैं। नियम है कि केंद्र से मिलने वाली राशि का पूरा हिसाब केंद्र को देना होता है।