पांडवेश्वर। पांडवेश्वर के नए बेलपहाड़ी इलाके में रविवार को एक कुएं से 70 वर्षीय एक वृद्ध महिला का शव बरामद किया गया जिसको लेकर इलाके में सनाता पसर गया।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार पांडवेश्वर के डीवीसी मोहल्ले की 70 वर्षीय शिवानी देवी लोहार शनिवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे घर से निकली और फिर कभी घर नहीं लौटी
मृतक के दामाद टुनटुन करमाकर ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे उसकी सास घर से निकली और शाम तक घर नहीं लौटी. रात भर घर के लोगों ने अलग-अलग जगह उसकी खोजबिन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। .टुनटुन बाबू ने बताया कि उनकी सास डिप्रेशन से पीड़ित थीं। रविवार की सुबह पांडबेश्वर थाना पुलिस ने नबी बेलपहाड़ी इलाके के एक कुएं से वृद्धा का शव बरामद किया. शव को बरामद करने के लिए दमकल की टीम पुलिस के साथ थी। टुनटुन बबूरा मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। और ज्ञात हुआ है कि वृद्धा का बरामद शव शिवानी देवी का है। शव मिलने से शिवानी देवी का परिवार के मोहल्ले में मातम में है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। इसके अलावा वृद्धक महिला इलाके में कैसे आई? इसकी मौत के पीछे क्या कारण है? पुलिस सभी घटनाओं की जांच में जुट गई है। जो पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होगा।