चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा विधवा माताओं को राशन प्रदान एवं रक्तदान शिविर के आयोजन में शामिल हुए सांसद शत्रुघ्न सिन्हा

रानीगंज(संवाददाता): रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स में विधवा माताओं को राशन प्रदान एवं रक्तदान शिविर एवं रानीगंज कोयलांचल के समस्याओं पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आज नेताओं पर गंभीर आरोप लगते रहे हैं उनको लेकर विभिन्न रूप से व्यंगात्मक बातें भी की जाती है लेकिन अतीत का एक एक पन्ना गवाह है कि कभी भी किसी भी प्रकार का दामन में दाग नहीं लगा हम लोगों में स्वर्गीय जयप्रकाश नारायण के आंदोलन से प्रभावित होकर राजनीति में आये सेवा ही धर्म है सेवा ही कर्म है मैं इस अंचल से अनभिज्ञ था लेकिन अब नहीं हूं आपकी जो समस्याएं उसे हम तक अवश्य पहुंचाएं उन्होंने व्यंग्यात्मक शैली में कहा कि मालवाहक ट्रक को भी छुड़वाने के लिए हम लोग जैसे नेताओं को कह तो दिया जाता है लेकिन वास्तविकता यह है कि जो समस्या का समाधान सांसद से हो सकता है उसे अवश्य लाएं। उनके सामने उखरा चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने उखरा की जटिल समस्या रेल पुल एवं जाम से अवगत कराएं, वही रानीगंज के ज्वलंत समस्या बर्नस प्लॉट मैं बरसों से रहने वाले को रेलवे द्वारा हटाए जाने को लेकर उठाई गई। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स एक तरफ विधवा माताओं को राशन प्रदान नियमित कर रही है वहीं दूसरी ओर रक्तदान जैसे शिविर के साथ-साथ इस अंचल के समस्याओं को लेकर हमेशा अग्रसर भूमिका में रहती है । आप लोग तो नेक इंसान हो जो काम कर रहे हैं उन्होंने अपने फिल्मी शायराना अंदाज में कहा कि जो पहुंच गए मंजिल में उनको तो नही है नाजिम सफर, जो दो कदम चले नहीं रफ्तार की बातें करते हैं।
इस अवसर पर विशेष अतिथि आसनसोल कॉरपोरेशन के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि हमारे सांसद सिन्हा जी को लेकर बहुत तरह से बात किया जाता था कि वह जीत के बाद इस क्षेत्र में नहीं नजर आएंगे लेकिन आज स्थिति यह है कि इस क्षेत्र की समस्या के लिए हर पल मौजूद रहते हैं सौभाग्य है कि ऐसे सांसद हम लोगों को मिले है। डिप्टी मेयर अभिजीत घटक ने कहा कि हम लोग रानीगंज की विकास की बात को प्रमुखता से देखते है। ।सांसद को इस क्षेत्र से जिताने के लिए जिस रूप से आप सभी व्यवसायिक संगठन ने सहयोग किया है। अब हम लोगों का दायित्व है। इस अवसर पर चेयरमैन रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदीप बाजोरिया, उद्योगपति वापी दे, चेंबर ऑफ कॉमर्स मुख्य सलाहकार आरपी खेतान, टाउन अध्यक्ष रुपेश यादव प्रमुख ने अपना वक्तव्य रखें । कार्यकारी अध्यक्ष रोहित खेतान ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन मनोज केसरी ने की एवं अध्यक्षता अरुण भरतिया ने किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?