रानीगंज(संवाददाता):बुधवार को विभिन्न स्कूलों में जाकर मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सदस्यों ने स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अधिकारियों को अंगदान के प्रति जागरूक किया संस्था की अध्यक्ष आशा टोडानी ने कहा कि अंगदान बचाए जान, मिल रही नई जिंदगी देश में मृतकों के अंगो से से हर वर्ष कई जनों को नया जीवन मिल रहा है अंगदान को लेकर धीरे-धीरे जागरूकता बढ़ रही है हालांकि अभी भी जागरूकता की का बहुत कमी है समाज में व्याप्त अंधविश्वास अंगदान के प्रति लोगों में स्पष्ट अवधारणा की कमी है दूरदराज के क्षेत्रों में सुविधाओं के अभाव परिजनों की सहमति नहीं मिल पाना जैसे बड़ी चुनौतियां है। लक्ष्मी बगड़िया ने कहा कि अंग दान से जीवनदान संभव है अंगदान का निर्णय सिर्फ एक व्यक्ति को ही नहीं बल्कि कई परिवारों को जीवन एवं खुशियां दे सकता है । संस्था के सचिव पूनम श्राफ, पूनम सतनालिका एवं अन्य महिला सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।