कोलकाता,केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला शुक्रवार को बंगाल आ रहे हैं। सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का अधिकार क्षेत्र बढ़ाकर 50 किलोमीटर किए जाने को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच चल रहे विवाद के बाद उनका यह पहला दौरा है। माना जा रहा है कि राज्य सरकार के अधिकारी इस संबंध में उनसे अपनी आधिकारिक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि दोपहर के समय वह राज्य सचिवालय में राज्य के मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी, गृह सचिव बीपी गोपालिका और पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय के अलावा सीमा से सटे जिलों के प्रशासनिक प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे। मूल रूप से आंतरिक और सीमा पार क्षेत्रों से संभावित राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा होगी। हाल ही में केंद्र सरकार ने बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर कर दिया है। सीमा से सटे 50 किलोमीटर के दायरे में बीएसएफ गस्ती लगाने के साथ ही छापेमारी, गिरफ्तारी और जब्ती की कार्रवाई कर सकेगी। इसे लेकर पंजाब और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों ने विरोध जताया था। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे संघवाद पर हमला करार दिया था। हालांकि बीएसएफ की ओर से कहा गया था कि किसी भी इलाके में छापेमारी और कार्रवाई से संबंधित अधिकार क्षेत्र बढ़ाया जाने से स्थानीय पुलिस को ही सुविधाएं होगी। अब जब भल्ला आ रहे हैं तो माना जा रहा है कि इस मामले पर भी खुलकर चर्चा हो सकती है।