अंडाल (संवाददाता): पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र का बहुला न्यू क्वार्टर में आपरूपी शिवलिंग प्राप्त होने के बाद शिव मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित की गई, इस भूमि पूजन के अवसर पर पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रबर्ती, बहुला ग्राम पंचायत प्रधान विरबहादुर सिंह, बहुला अंचल तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम मिर्धा, तृणमूल कांग्रेस नेता धर्मेंद्र पासवान, अल्पसंख्यक मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष एमडी मिराज हुसैन, पंचायत सदस्य एमडी सदरूदिन हुसैन, महिला नेत्री दीपू पाल, उप प्रधान सुखदा हेम्ब्रम, तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक सचिव संदीप सरकार तथा अन्य सदस्य गण मौजूद रहे,इस अवसर पर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रबर्ती ने खुद मंत्रोच्चारण कर भूमि पूजन किऐ उनके सहयोग के लिए पुरोहित भी मौजूद रहे,भूमि पूजन के बाद नरेंद्रनाथ चक्रबर्ती ने कहा यहां विशाल शिव मंदिर का निर्माण किया जायेगा,इसके लिए मेरा जो भी सहयोग होगा किया जायेगा,
उन्होने कहा अनुमृहित यादव के घर शिव लिंग निकला है वह किस्मत वाला है भगवान शिव का बडा भक्त है।उनको भगवान शिव खुश रखे, और मेरे विधानसभा क्षेत्र के लिए हमेशा अच्छाई के लिए प्रार्थना करते रहे।
बीरबाहादुर सिंह ने कहा न्यू क्वार्टर के लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद है।जो इस मंदिर का निर्माण का बीडा उठाया है।जिनके घर में भगवान शिव बीराज मान हुऐ हैं उनको भी बधाई है।इस भूमि पूजन में जजमान के रूप में सुरज बली सिंह धर्म पत्नी माला सिंह, बाबूलाला यादव, धर्म पत्नी बुनाईल देवी,विधाययसागर ठाकुर धर्म पत्नी मंजू देवी,शत्रुध्न सिंह धर्म पत्नी सोहागा सिंह, अशोक यादव धर्म पत्नी ललिता देवी,हरिहर प्रसाद धर्म पत्नी निर्मला देवी, मनोज यादव धर्म पत्नी चिंता देवी पूजा स्थल पर बैठकर हवंग और पूजा कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महतम सिंह, बाबन सिंह तथा समस्त न्यू क्वार्टर बासी सहयोग कर रहे हैं।
